Uttrakhand News :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से वैश्विक निवेशक सम्मेलन का प्रचार करने का किया आग्रह

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उत्तराखंड को देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक और निवेश के लिए सबसे मुफीद बताते हुए कहा कि अगले सप्ताह देहरादून में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले ही दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर दस्तखत किए जा चुके हैं ।
आठ और नौ दिसंबर को होने वाले सम्मेलन से पहले यहां सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर्स मीट’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश-विदेश के लोगों के लिए तेजी से एक गंतव्य के रूप में उभर रहा है । इस संबंध में उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारधामों से लेकर अनेक देवस्थान हैं ।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के लिहाज से उत्तराखंड देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है और निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीद है। उन्होंने कहा, ”निवेशक सम्मेलन को लेकर हम देश- विदेश में कई स्थानों पर गए और वहां बहुत अच्छा उत्साह नजर आया । अब तक दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हो चुके हैं ।”
💠मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का ज्यादा फोकस रोजगार सृजन पर है और निवेशक सम्मेलन का आयोजन भी इसी के मद्देनजर हो रहा है ।
उन्होंने ‘सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स’ से ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड’ तथा वैश्विक निवेशक सम्मेलन का अपने-अपने तरीके से प्रचार-प्रसार करने को कहा तकि यह सब जगह ‘ट्रेंड’ हो जाए।
उन्होंने कहा, ” मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप लोग उत्तराखंड की बात को प्रमुखता से रखेंगे और यहां की तमाम विशेषताएं आप सभी के माध्यम से दुनिया को पता लगेगी।”
इससे पहले, सभी ‘इंफ्लुएंसर्स’ के साथ मुख्यमंत्री का एक बातचीत का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें उन्होंने सभी के सवालों के एक-एक कर जवाब दिए।
इस ‘मीट’ में अमित भड़ाना, प्रीति गांधी, रवि भदौरिया, अरविंद अरोड़ा, अनुभव दुबे, ऋषि बागरी, गौरव ठाकुर सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा ‘सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स’ ने भाग लिया ।