ख़बर शेयर करें -

चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवाओं के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सख्त मानक प्रचालन नियमावली (एसओपी) बनाने के निर्देश दिए। यात्रा के लिए दूसरे चरण की हेली सेवाएं सितंबर में शुरू होंगी।

चारधाम यात्रा में हेली सेवा को लेकर सीएम आवास में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा,उड़ानों के बेहतर समन्वय और सुरक्षित संचालन के लिए देहरादून में एक कॉमन कमांड एंड कोऑर्डिनेशन सेंटर बनाएं। इसमें डीजीसीए,सिविल एविएशन,यूकाडा,आपदा विभाग,हेली ऑपरेटर कंपनी के अफसरों की तैनाती की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो पर हो रही है कड़ी कार्यवाही, कोतवाली अल्मोड़ा ने नो पार्किंग व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 30 लोगों पर की चालानी कार्यवाही

बता दें कि रुद्रप्रयाग में बीते दिनों हुए हेली हादसे के बाद सीएम ने सचिव गृह की अध्यक्षता में एक समिति बनाने के निर्देश दिए थे। इस समिति की शुक्रवार को हुई बैठक के बारे में सचिव गृह शैलेश बगौली ने बताया कि उसमें डीजीसीए की एसओपी पर चर्चा हुई। इसमें देखा गया कि कौन से बिंदु के लिए किसकी जिम्मेदारी तय की गई है। साथ ही सीईओ यूकाडा आशीष चौहान को संबंधित बिंदुओं पर रिपोर्ट बनाकर अगली बैठक में रखने को कहा गया है। इसके बाद एसओपी का प्रारूप तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में डीजीसीए, आपदा प्रबंधन, यूकाडा और चारधाम यात्रा में सेवाएं देने वाले पायलटों से भी सुझाव लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 10 जुलाई 2025

बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कानून व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों से सख्ती से निपटें। जबरन धर्मांतरण के मामले सामने आने पर उनकी गहन जांच कराते हुए दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *