Uttrakhand News :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उत्तराखण्ड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ लंदन में हुआ गर्मजोशी से स्वागत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मुख्यमंत्री धामी का हुआ स्वागत

देहरादून, 25 सितंबर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को चार दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर लंदन पहुंचे।

इस दौरान एयरपोर्ट पर उत्तराखण्ड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया।

💠भारतीयों के प्रवासीयाे ने किया स्वागत।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का यह डेलिगेशन 25 सितंबर से 29 सितंबर तक ब्रिटेन दौरे पर है। मुख्यमंत्री धामी के लंदन पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने स्वागत किया। इस दौरान उत्तराखंड मूल के लोगों ने उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के वादन के साथ मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। लोगों ने मुख्यमंत्री धामी के साथ सेल्फी भी लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 18 अक्टूबर 2025

राज्य सरकार का डेलिगेशन लंदन और बर्मिघम में दुनिया के बड़े बिजनेस हाउसेज से बैठक करेगा और आगामी दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए न्यौता देगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सुविधाओं और सेवाओं के विस्तार को सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में लंदन और बर्मिघम दौरे पर टूरिज्म, आईटी, एजूकेशन, हेल्थकेयर, फूड प्रोसेसिंग के अलावा ऑटोमोबिल इन्डस्ट्री के उद्योग घरानों के साथ बैठकें की जाएंगी।

डेलिगेशन 27 सितंबर को बर्मिघम में डब्ल्यूएमजी वार्बिक मेनिफेक्चरिंग ग्रुप के साथ बैठक करेगी। साथ ही टीवीएस नॉर्टन ग्रुप के साथ उत्तराखंड में निवेश की सम्भावनाओं पर चर्चा की जाएगी। इस दौरे पर ब्रिटेन के टूरिज्म सेक्टर से जुड़े बड़े घरानों से भी बैठक आयोजित की जाएगी।