Uttrakhand News :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 09 और 10 मार्च को कर सकते हैं उत्तराखंड का दौरा

0
ख़बर शेयर करें -

BJP मुखिया जेपी नड्डा आने वाली नौ व दस तारीख को उत्तराखंड आ सकते हैं। उनका पहले दो मर्तबा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित के बाद ये तीसरी बार आने का प्रोग्राम तय हुआ है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते पहले फरवरी के आखिरी हफ्ते और फिर दो मार्च को उत्तराखंड दौरे पर आने वाले थे, मगर पहले दिल्ली में लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों की व्यस्तता के चलते और फिर मौसम के खलल के चलते उनका दौरा रद्द हो गया था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 09 और 10 मार्च को उत्तराखंड आ सकते हैं। उनका पहले दो बार प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित के बाद यह तीसरी बार आने का कार्यक्रम तय हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Chamoli News :चमोली में मुस्लिम युवक ने की किशोरी से अश्लील हरकत,आक्रोशित लोगों और व्यापारियों ने कि बाजार बंद कई दुकानों में तोड़फोड़

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते पहले फरवरी के अंतिम सप्ताह और फिर दो मार्च को उत्तराखंड दौरे पर आने वाले थे, लेकिन पहले दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की व्यस्तता के चलते और फिर मौसम के खलल के कारण उनका दौरा रद्द हो गया था। नड्डा को हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में तीन बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होना था। पार्टी ने उनके दौरे की तैयारी भी कर ली थी। अब एक बार फिर भाजपा ने नड्डा के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का 02 मार्च को प्रस्तावित दौरा मौसम के कारण स्थगित हुआ था जबकि इससे पहले फरवरी के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की व्यस्तता के चलते दौरा रद्द हो गया था। अब 9 या 10 मार्च को होना है और आज दोनों दिन में से एक दिन का निर्धारण होना है। हमने 10 मार्च के कार्यक्रम के लिए आग्रह किया है। उनका यह कार्यक्रम व्यस्त रहेगा। गढ़वाल के तीन और कुमाऊं के 02 लोकसभा को कवर करेंगे। इसी के साथ वो प्रबुद्ध सम्मेलन देहरादून में शामिल होंगे। पार्टी अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *