Uttrakhand News :उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश में बसे बंगालियों उपजातियों को मिलेगा अनुसूचित जाति का दर्जा
बंगाली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शाह ने कहा कि उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश में बसे बंगालियों की तीन उपजातियों को अन्य प्रदेश की तरह अनुसूचित जाति के दर्जे का रास्ता साफ हो गया है।
केंद्र सरकार ने समुदाय की उपजातियों को 30 दिन के भीतर अनुसूचित जाति में शामिल करने का आदेश दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष शाह शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता हिमांशु सरकार के निवास पर प्रेसवार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश विभाजन के बाद उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बंगाली हिंदुओं को विस्थापित किया गया था, लेकिन अन्य सात राज्यों में बंगाली समाज की उपजाति नमोशूद्र, पौंड और माझी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त हो गया है। जबकि उत्तराखंड में अभी दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है। इसको लेकर बंगाली समाज लंबे समय से संघर्ष कर रहा था। बताया कि मामला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में चल रहा था। इसके बाद कई दौर की सुनवाई के बाद केंद्र सरकार ने समुदाय की उपजातियों को अन्य राज्यों की भांति 30 दिन के भीतर अनुसूचित जाति में शामिल करने का आदेश दिया है। इससे बंगाली समाज में खुशी की लहर है। इस मौके पर बंग समाज के तमाम लोगों ने बंगाली महासभा के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान चंद्रकांत मंडल, शंकर चक्रवर्ती, केके दास, निवर्तमान चैयरमैन सीमा सरकार समेत कई बंगाली नेता मौजूद रहे.