Uttrakhand News:फेक वीडियो से PM मोदी की छवि धूमिल करने की कोशिश, देहरादून में 18 लोगों पर IT एक्ट में FIR

0
ख़बर शेयर करें -

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों और वीडियो से छेड़छाड़ कर उनकी छवि धूमिल करने के मामले में देहरादून पुलिस ने ऐक्शन लिया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने बसंत विहार थाने में केस दर्ज कराया है।

🌸पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने बसंत विहार थाने में 18 सोशल मीडिया अकाउंट के संचालकों खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि इन अकाउंट के जरिए प्रधानमंत्री के फेक और एआई जनरेटेड वीडियो प्रसारित कर सार्वजनिक उपद्रव फैलाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:​करबला में 400 नाली भूमि के संदिग्ध आवंटन पर गरमाया माहौल; राष्ट्रीय सेवा संघ ने खोला मोर्चा, RTI से मांगा जवाब

देवेंद्र बिष्ट ने अपनी शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ अज्ञात लोग डिजिटल तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। आरोप है कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं और एडिटिंग के जरिए तैयार किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अज्ञात अकाउंट धारकों ने यह कृत्य जानबूझकर झूठी अफवाहें फैलाने, जनता में भ्रम पैदा करने और विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर ‘भारतीय ज्ञान परम्परा’ पुस्तक का विमोचन, डॉ. मीनाक्षी जोशी पाठक को समर्पित

एसओ बसंत विहार अशोक राठौड़ ने बताया कि इन 18 अकाउंट संचालकों के खिलाफ आईटी ऐक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *