Uttrakhand News:अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आठ सितंबर को होगी शिक्षक भर्ती

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद ने बताया कि अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती परीक्षा आठ सितंबर सोमवार को सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी।
गढ़वाल मंडल के अभ्यर्थियों के लिए देहरादून व कुमाऊं के अभ्यर्थियों के लिए हल्द्वानी शहर में स्थित केंद्रों में परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों के केंद्र व अनुक्रमांक पूर्व की भांति रहेंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों से समय से परीक्षा में शामिल होने की अपील की है।