Uttrakhand News :चौकोडी के लोगों में भूमि के सिलिंग के नोटिस आते ही हडकंप,आगमी लोकसभा और पंचायत चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी
बेरीनाग। चौकोड़ी बेरीनाग भूमि संघर्ष समिति की बैठक चौकोडी में पूर्व मनोज सानी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी ।जिसमें अपर जिलाधिकारी के द्वारा उत्तर प्रदेश अधिकतम जोत सीमा रोपण अधिनियम 1960 के तहत धोषित की गयी फ्री सैम्पुल टी स्टेट की भूमि पर क्रय विक्रय पर रोक लगाये जाने और बिना राज्य सरकार के अनुमति के विक्रय की गई सम्पत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में निहित किये जाने पर नोटिस देकर जबाब मांगा जा रहा है।
💠नोटिस मिलने के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
बैठक में लोगों ने बताया कि अगले सप्ताह पिथौरागढ़ के दौरे पर आ रहे सीएम से मुलाकात की जायेगी और लोकसभा चुनावों से पूर्व यदि भूमि का मालिकाना हक नही दिया जाता है तो आगमी लोकसभा चुनाव और पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकार के किसी भी कार्यक्रम का पूर्ण बहिष्कार किया जायेगा।
भूमि संघर्ष समिति के द्वारा आन्दोलन भी शुरू किया जायेगा। बैठक में लोगों ने बताया की जीवन की कमाई से चौकोडी रहने के लिए घर बनाया है अब नोटिस देकर जबाब मांगा जा रहा है शीघ्र इस संदर्भ में डीएम और एडीएम से मुलाकात कर समस्या बताने की बात कही है।
💠मौजूद रहे
बैठक में ग्राम प्रधान भावना साहनी क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला चुफाल, सुंदर मोहन पाठक, नरेश पाठक, गंगा सिंह,
जीवन लाल शाह, प्रताप सिंह, गोकुल सानी, रमेश राम, देवेंद्र सिंह, राम सिंह, मोहित सिंह, हीरा सिंह,राजन राम, नदुली देवी, हेमा देवी, मोहनी देवी सहित सैकड़ों लोगों मौजूद थे।