Uttrakhand News :उत्तराखंड में हैरान करने वाला मामला आया सामने,साल की लड़की को पहले लिया गोद फिर जो हुआ आप भी जानकार हो जाएंगे हैरान

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक आदमी ने पहले दो साल की लड़की को गोद लिया था। मौका पाकर रेप कर डाला। दोषी पिता को कोर्ट ने सजा सुनाई है। गोद ली हुई दो साल की बेटी से दुष्कर्म के दोषी पिता को कोर्ट ने 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

दोषी पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया, जिसमें से 20 हजार रुपये बतौर प्रतिकर पीड़ित पक्ष को देने होंगे। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं एफटीसी (पॉक्सो) पंकज तोमर की कोर्ट ने शनिवार को यह फैसला सुनाया।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 20 अक्टूबर 2025

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार के अनुसार, डोईवाला क्षेत्र में 2021 में यह मामला सामने आया था। एक महिला ने बहन से दो साल की बच्ची को गोद लिया था। बाकायदा इसका गोदनामा पंजीकृत कराया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नशे के खिलाफ स्कूलों से बड़ा अभियान होगा शुरू,उत्तराखंड के स्कूलों में हर छात्र का होगा एंटी ड्रग मेडिकल टेस्ट

महिला का आरोप था कि पति ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। तब पुलिस ने केस दर्ज कर महिला के पति को गिरफ्तार किया और कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी। शनिवार को सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने दलीलें रखीं।

तमाम सबूतों और गवाहों को सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराया। अर्थदंड नहीं भरने पर दोषी को छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *