Almora News :प्रतिनिधि व्यापार मंडल चुनाव में मतदान शुरू,498 व्यापारी कर चुके मतदान
अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल चुनाव में मतदान शुरू हो गया है। बारिश के बावजूद व्यापारियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। व्यापारी अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं।
निर्वाचन अधिकारी दीप सिंह डांगी ने बताया कि 11 बजे तक 2330 मतदाताओं में से तक 498 व्यापारी मतदान कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया दो बजे तक चलेगी.