Uttrakhand News :उत्तराखंड में एक बार फिर ठंड लौट आई,केदारनाथ धाम सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी,गंगोत्री हाईवे बंद

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम बदला तो एक बार फिर से ठंड लौट आई है। शनिवार से शुरू हुई बारिश आज भी जारी है। मसूरी में देर रात से रुक रुककर हो रही बारिश के कारण घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं, तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

टिहरी जिले में रात से लगातार बारिश जारी है। गौचर, कर्णप्रयाग, आदिबदरी, नारायणबगड़, थराली में भी बारिश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:लक्ष्मेश्वर बायपास में भरभराकर गिरा पहाड़ी का एक हिस्सा,पार्षद अमित साह ने आपदा से सम्पर्क कर तुरन्त करवाई सफाई

💠ऊंची चोटियों पर हिमपात

उधर, केदारनाथ धाम सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई है। औली, वेदनी, रूपकुण्ड, बगची, थराली के ब्रह्माताल, भेंकलताल और गैरसैण के दूधातोली में जमकर हिमपात हो रहा है। यमुनोत्री धाम सहित आस-पास बर्फबारी तो बड़कोट तहसील क्षेत्र में तेज गर्जन के साथ रात भर बारिश हो रही है।

💠गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे बंद

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो पर हो रही है कड़ी कार्यवाही, कोतवाली अल्मोड़ा ने नो पार्किंग व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 30 लोगों पर की चालानी कार्यवाही

उत्तरकाशी जिले में रात से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे बंद है। मोरी क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। उधर, श्रीनगर में रात से लगातार बारिश होने के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग धौलीधार के पास रुक रुककर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। जिससे एतिहातन पुलिस ने यातायात रुकाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *