Uttrakhand News :4299 विद्यार्थी देंगे उत्तराखंड बोर्ड की सुधार परीक्षा
रुद्रपुर। उत्तराखंड बोर्ड की पहली बार होने जा रही सुधार परीक्षाओं की तैयारियों के लिए सीईओ ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले के सभी बीईओ, केंद्र व्यवस्थापकों और कस्टोडियन को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
💠सात से 12 अगस्त तक होने वाली इस परीक्षा में जिले में कुल 4299 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बीआरसी कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में सीईओ रमेश चंद्र आर्या ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड पहली बार 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सुधार परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक आयोजित होंगी। परीक्षा आयोजन को लेकर कुल आठ केंद्र बनाए गए हैं। रुद्रपुर में दो परीक्षा केंद्र जनता इंटर कॉलेज और गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए हैं। शेष छह ब्लॉक में एक-एक केंद्र बनाए गए हैं। सीईओ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। वहां पर डीईओ बेसिक डीएस राजपूत, बीईओ डॉ. राजेंद्र सिंह आदि थे।