Uttrakhand News :चमोली जनपद में अभी भी 22 ग्रामीण लिंक मार्ग बंद,45 से अधिक गांवों का मुख्य मार्गों से कटा संपर्क

ख़बर शेयर करें -

चमोली जिले में सुबह से मौसम साफ होने के चलते हाइवे दिनभर सुचारु रहने से तीर्थयात्रियों के साथ साथ आम नागरिकों ने भी राहत की सांस ली है।

वहीं जनपद में अभी भी 22 ग्रामीण लिंक मार्ग बंद पड़े हैं जिसके चलते 45 से अधिक गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क कट गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:चलती कार की खिड़की से बाहर निकल कर खतरनाक तरीके से स्टंट करने पर हुई चालानी कार्यवाही व डीएल निरस्तीकरण

चमोली जिले में शनिवार की सुबह से जहां दिनभर धूप खिली रही वहीं सांय के समय रुक रुक कर हल्की वर्षा हुई है। शनिवार की सुबह से बदरीनाथ हाइवे दिनभर सुचारु रहने से तीर्थयात्रियों के साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

💠मीलों का रास्ता पैदल तय कर रहें ग्रामीण

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

चमोली जिले में शनिवार की सुबह से 25 ग्रामीण लिंक मार्ग बंद थे जिन्हें देर सांय तक तीन ग्रामीण लिंक मार्गों को यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है जबकि अभी भी जिले में 22 ग्रामीण लिंक मार्ग बंद पड़े हैं। जिससे ग्रामीण मीलों पैदल चलने को विवश हैं।