Uttrakhand News :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से जुड़ी वेबसाइट और लोगो को किया लॉन्च

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के लिए सरकार ने छह हजार हेक्टेयर से अधिक का लैंड बैंक तैयार किया गया है। प्रदेश सरकार ने दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेश सम्मेलन के लिए ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है।
इसमें तय लक्ष्य से ज्यादा निवेश आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश की जीएसडीपी को भी दोगुना करना है।
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल हयात सेंट्रिक में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लोगो इन्वेस्ट उत्तराखंड और वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस सम्मेलन की टैग लाइन ‘पीस टू प्रोस्पेरिटी’ रखी गई है। इसका आयोजन एफआरआइ परिसर में किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश करने के लिए कई औद्योगिक समूह करार करने के लिए आगे आ रहे हैं। प्रदेश में स्थापित सभी औद्योगिक समूह ब्रांड एंबेसडर हैं। प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
💠उद्योगों के अनुकूल 27 नई नीतियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश के अनुकूल माहौल बनाया जा रहा है। प्रदेश में उद्योगों के अनुकूल नीतियां बनाई जा रही हैं। हाल ही में नई 27 नीतियों को मंजूरी दी गई है। प्रदेश में पहले से ही मौजूद उद्योग अपना और विस्तार करने को तैयार हैं। इससे 20 हजार करोड़ का और निवेश होगा। सम्मेलन के लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं। दिल्ली में विभिन्न औद्योगिक समूहों के साथ हुई बैठक में सकारात्मक रुख देखने को मिला है। प्रदेश में उद्योगों के संबंध में अच्छे सुझाव मिले हैं। जिन पर कार्य किया जा रहा है।
💠इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बन रहा प्रदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशक सम्मेलन की सफलता से हम प्रदेश की तरक्की में भी योगदान दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जो आंकड़े जारी हो रहे हैं, वे उत्साहवर्द्धक हैं। उत्तराखंड में अभी तक लोग शांति के लिए आते थे अब निवेश के लिए आ रहे हैं। यानी प्रदेश पीस और टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ ही इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन भी बन रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले निवेशक सम्मेलन के अनुभव के आधार पर भी कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन पूरे प्रदेश का है। उन्होंने इस सम्मेलन की सफलता के लिए सभी से समन्वय व सहयोग की अपील भी की।
💠प्रदेश में खुलेंगे रोजगार के द्वार: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ने से रोजगार के द्वार खुलेंगे। सम्मेलन की सफलता के लिए सभी विभागों को आपसी सहयोग से कार्य करने को कहा गया है। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, विधायक दुर्गेश्वर लाल, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी समेत उद्योग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें