Uttrakhand News :16वीं सिकाई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में उत्तराखंड सर्वाधिक पदक प्राप्त कर किया प्रथम स्थान प्राप्त

ख़बर शेयर करें -

16वीं सिकाई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रदर्शन शानदार रहा है। मेहरा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

जिसमें उत्तराखंड ने सर्वाधिक पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

💠उत्तर प्रदेश ने द्वितीय और राजस्थान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की लगातार गिरफ्तारियाँ कोतवाली अल्मोड़ा ने 01 वांरटी अभियुक्त को बसगांव, सुयालबाड़ी जनपद नैनीताल से किया गिरफ्तार

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेन्द्र रौतेला ने किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के आरोह कुलेठा ने स्वर्ण पदक, भानु बोरा ने स्वर्ण पदक, प्रिंस लखेरा ने स्वर्ण पदक, अद्वैता ने स्वर्ण पदक एवं हापुड़ की दिसी ने स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता का आयोजन औरो फाउंडेशन एवं सिकाई इंडिया के तत्वाधान में हैंसी नरेंद्र चौहान एवं सिहान हिमांशु कुलेठा के नेतृत्व में किया गया। निर्णायक की भूमिका सैनसाई राकेश कुमार, विनोद लखेरा, अनीता बोरा, दिलीप सैनी, मिंटू सैनी, शुभम भारद्वाज, कृष्ण कुमार, शांति चौधरी एवं शिवांकर ने निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :सुबह शााम कोहरे ने बढाई ठंड,दस डिग्री से नीचे गिरा न्यूनतम तापमान

अति विशिष्ट अतिथि मुख्य कोच ऑल इंडिया पुलिस मुकेश पाल और विशिष्ट अतिथि मनोज मटियाल, भास्कर पंत रहे।