Uttrakhand News :अमिताभ बच्चन ने प्रधानमंत्री का फोटो ट्वीट कर कही ये बात,मोदी ने अमिताभ से रण उत्सव देखने का किया आग्रह

ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को सीमांत जनपद पहुंचे थे। यहां उन्होंने आदि कैलाश और पार्वती कुंड के दर्शन-पूजन कर ध्यान लगाया था। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अब एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री की फोटो साझा करते हुए लिखा कि कैलास पर्वत की धार्मिकता, रहस्य और दिव्यता उन्हें लंबे समय से आकर्षित करती रही है।

💠पोस्ट हुई वायरल

बिग बी की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से सीमांत पिथौरागढ़ जिले के आदि कैलाश और अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम को नई पहचान मिलने लगी है। इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म में ये पवित्र धार्मिक व रमणीय स्थल लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा की हिमाद्रि हथकरघा यूनिट फिर होगी शुरू, विंक्यूलर फाउंडेशन ने महिलाओं की लौटाई मुस्कान

शनिवार सुबह ही पीएम मोदी ने भी आदि कैलाश , पार्वती कुंड व जागेश्वर धाम की फोटो और यात्रा अनुभव अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया था। साथ ही, उन्होंने लोगों से इन दिव्य स्थलों के दर्शन के लिए आने की अपील भी की। अब रविवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पीएम के ध्यान लगाने की फोटो पोस्ट करते हुए अपने अनुभव व्यक्त किए हैं। हालांकि उन्होंने यह भी लिखा है कि अफसोस है कि यहां व्यक्तिगत रूप से नहीं जा सकूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News :कालाढूंगी रोड में दो कारों की भिड़ंत,एक युवक की मौत,पुलिस ने शव और दोनों वाहनों को लिया कब्जे में

💠मोदी ने अमिताभ से रण उत्सव देखने का किया आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन से गुजरात में आगामी रण उत्सव और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा- आने वाले हफ्तों में रण उत्सव शुरू हो रहा है और मैं आपसे कच्छ का दौरा करने का आग्रह करूंगा। स्टैच्यू आफ यूनिटी का आपका दौरा भी अभी बाकी है।