Uttarakhand News:उत्तराखंड बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 16 जनवरी से 15 फरवरी तक,परीक्षाफल भी जल्दी होगा जारी

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संपन्न कराई जाती हैं। इस बार वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं पारदर्शिता से कराने को लेकर बोर्ड के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।

शैक्षिक सत्र को नियमित करने के लिए इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में कराने की तैयारी चल रही है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार 20 मार्च 2024 तक 10वीं और 12वीं की लिखित परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी। बोर्ड इस बार 30 अप्रैल तक परीक्षाफल जारी कर सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:प्रदेश में बिना लाइसेंस नवीनीकरण के चिकित्सा सेवाएं देने वाले चिकित्सकों के खिलाफ शुरू की गई सख्त कार्रवाई

इन सब को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है। बताते चलें कि इस साल परिषद 16 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं करवाने जा रहा है। फरवरी के अंतिम सप्ताह से बोर्ड की लिखित परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:शिक्षा विभाग में आउटसोर्स से 1556 पदों पर होगी भर्ती,शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को एक महीने के भीतर भर्ती के दिए निर्देश

उत्तराखंड बोर्ड नए साल के सरकारी अवकाश कैलेंडर का इंतजार कर रहा है। अवकाश कैलेंडर जारी होते ही परीक्षा कार्यक्रम, बोर्ड की ओर से जारी कर दिया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव वीपी सिमल्टी का कहना है कि 16 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। साल का नया कैलेंडर जारी होते ही परीक्षा तिथि भी जारी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *