Uttarakhand News:ओखली में धान कूटकर पहाड़ी परिवेश में नजर आए मुख्यमंत्री धामी, पहाड़ी परंपरा को आगे बढ़ने का दिया संदेश

0
ख़बर शेयर करें -

 

चंपावत के सीमांत  गुमदेश क्षेत्र के ग्राम ठाटा में रात्रि विश्राम के बाद रविवार को  माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रातः काल ग्रामीण भ्रमण पर निकले जहां उन्होंने ग्रामीण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से मुलाकात की तथा उनके हाल चाल जाने। इस दौरान उन्होंने  गांव में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का भी अवलोकन किया।अपने प्रातः भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री  धामी गांव से विहंगम हिमालय दर्शन कर अभिभूत हुए।

ग्रामीण भ्रमण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री  ने पंचायत भवन के अतिरिक्त गांव के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव में गुणवत्तापूर्ण  कार्य किए गए हैं, जो अन्य गांव के लिए भी एक अच्छा संदेश है और ठाटा गांव अन्य गांवों के लिए भी एक आदर्श गांव बने। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीण बहुत उत्साहित नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मां नन्दा देवी मेले का शुभारंभ आज ऐपण प्रतियोगिता,व मेहंदी प्रतियोगिता से किया गया,मेला कमेटी व मंदिर कमेटी के द्वारा इन प्रतियोगिताओं को किया गया सम्पन्न

इस दौरान उन्होंने  टीपीएस एग्रोज प्राइवेट लिमिटेड में ठाटा गांव के प्रशिद्ध शुद्ध मावा का स्वाद चखा तथा संचालक युवा उद्दमी प्रदीप शर्मा को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान मुख्यमंत्री पूर्ण रूप से ग्रामीण परिवेश में नजर आए, उन्होंने ओखली में धान कूटकर अपनी पहाड़ी पुरातन संस्कृति का संदेश देकर परंपरा को जीवंत किया और अपनी पहाड़ी परंपरा को आगे बढ़ने का संदेश दिया।

इस दौरान उन्होंने बच्चों और उद्यमियों से मुलाकात की। ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवरों से फसलों को बचाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

साथ ही उन्होंने  इस क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन को और अधिक मात्रा में बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि वह सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए स्वरोजगार को अपनाएँ।  ग्रामीणों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं 

उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की आत्मा गांव व घरों में बसती है गांव के खुशहाल व आबाद रहने से ही राज्य का स्वर्णिम विकास संभव है। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा राज्य के गांव के विकास हेतु निरंतर प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीण व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *