Uttarakhand News:सात दिवसीय ऐतिहासिक गौचर मेला शुरू, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

चमोली जिले की प्रवेश सीमा गौचर में मंगलवार को 71 वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया। मेले के शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए क्षेत्रपाल देव रावल देव पूजन में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने कहा मेले हमारी सांस्कृतिक पहचान है।
🔹राज्य का एक प्रसिद्ध राजकीय मेला
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गौचर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण करने की घोषणा की और कहा कि इससे जनता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले हमारे जीवन में इंद्रधनुषी रंगों की तरह हैं और जीवन में ताजगी और उत्साह भर देते हैं। इस खास मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्राचीन समय में जब संचार और परिवहन की कोई ऐसी सुविधाएं नहीं थीं, तो इन मेलों ने सामाजिक ताने- बाने को बुनने में बहुत मदद की और लोगों का सामाजिक और व्यावहारिक दायरा बढ़ाया। गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग तीनों के समन्वय के कारण हमारे राज्य का एक प्रसिद्ध राजकीय मेला है।
🔹औद्योगिक विकास को मजबूत करना जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, रोपवे कनेक्टिविटी, हवाई कनेक्टिविटी सहित ऊर्जा एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में चारधाम सड़क परियोजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण तथा निर्माणाधीन रोपवे परियोजनाएं इस बात का उदाहरण हैं।
🔹सीएम धामी ने किए जनता से वादे
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के विकास के लिए तत्पर है और उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने का विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य किए जा रहे हैं, जिसके तहत कुछ पड़ाव हासिल होने के बाद प्रयास जारी है। सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए सीएम ने कहा अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलिंडर देने, प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत के क्षैतिज आरक्षण, समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण पर रोक के लिए कानून और सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने का काम किया है। राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था भी की जा रही है।