Uttarakhand News:पवित्र गंगाजल हुआ महंगा, लगा 18 प्रतिशत जीएसटी, ऑनलाइन मंगाने पर देने होंगे 125 रुपये

ख़बर शेयर करें -

घरों में गंगाजल छिड़कने के लिए लोगों को अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। डाकघर से मिलने वाले गंगाजल पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है। 30 रुपये में मिलने वाली 250 एमएल की बोतल के लिए लोगों को अब 35 रुपये चुकाने होंगे।

🔹शुरुआत में इतनी थी कीमत 

केंद्र सरकार की गंगाजल आपके द्वार योजना 2016 में शुरू हुई थी। इसका मकसद लोगों को आसानी से गंगाजल उपलब्ध कराना और डाकघरों की आय बढ़ाना था। शुरुआत में ऋषिकेश और गंगोत्री से आने वाली 200 और 500 मिलीलीटर गंगाजल की कीमत क्रमश: 28 और 38 रुपये थी।

🔹देहरादून से आदेश जारी 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :नगर आज में पूरे नवरात्र में दुर्गा महोत्सव के साथ रामलीला मंचन की भी रहेगी धूम,नगर में कई जगहों पर सजाए गए दुर्गा पंडाल

वर्तमान में डाक विभाग गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की बोतल उपलब्ध करा रहा है जिसकी कीमत 30 रुपये थी। 18 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद अब इसकी कीमत 35 रुपये हो गई है। डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, परिमंडल देहरादून से आदेश जारी होने के बाद गंगाजल बढ़े हुए दामों के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।

🔹ऑनलाइन मंगाने पर 125 रुपये में देने होंगे

गंगाजल ऑनलाइन मंगाने पर एक बोतल 125 रुपये की पड़ेगी। भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट से अगर आप गंगाजल खरीदते हैं तो स्पीड पोस्ट चार्ज के साथ गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की एक बोतल 125 रुपये, दो बोतल 210 रुपये और चार बोतल 345 रुपये में मिलेंगी। आर्डर करने पर डाकिये घर तक पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :राज्य सरकार ने बारिश के दाैरान राज्यभर में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और जगह-जगह बने गड्ढों को 15 अक्टूबर तक भरने के दिए निर्देश

🔹अब मिलता है सिर्फ गंगोत्री का जल

योजना के तहत डाक विभाग पहले गंगोत्री और ऋषिकेश का जल उपलब्ध कराता था। पिछले तीन साल से सिर्फ गंगोत्री का जल ही उपलब्ध कराया जा रहा है। गंगा का उद्गम स्थल होने के कारण इसे सबसे शुद्ध गंगाजल माना जाता है। धार्मिक अनुष्ठान में गंगाजल का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाता है। डाक विभाग गंगाजल लोगों के घर तक पहुंचा रहा है, मगर पहले इसे लेने के लिए लोगों को मीलों की दौड़ लगानी पड़ती थी।