उत्तराखण्ड :पांच वर्षीय मासूम व पिता की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, चालक हुआ फरार

ख़बर शेयर करें -

ट्रैक्टर से कुचलकर पांच वर्षीय मासूम बच्ची व उसके पिता की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच वर्ष वर्षीय एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के टांडा भागमल गांव की है। भोगपुर टांडा गांव निवासी कृष्णपाल अपना स्कूल चलाते हैं। 

मंगलवार की सुबह वह अपनी पांच वर्षीय बेटी श्रुति तथा अपने पड़ोस में रहने वाले बंटी के पांच वर्षीय बालक को लेकर बाइक से स्कूल जा रहे थे कि रास्ते में वे सामने से खनन सामग्री से लदे अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। जिस पर कृष्णपाल व उनकी पांच वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पड़ोसी का पांच वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:मामूली झगड़े पर बहू ने ससुर की कर दी जमकर पीटाई , ससुर की मौत

•पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया 

हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी मिलने पर कोतवाल अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे तथा हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। जबकि हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के अनुत्तीर्ण विद्यार्थी दे सकेंगे परीक्षाफल सुधार परीक्षा, जाने फीस व अन्‍य जानकारी

•जोशीमठ में एक डम्पर खाई में गिर गया 

वहीं चमोली जिले में जोशीमठ में तपोवन मोटर मार्ग पर एक डम्पर खाई में गिर गया है। हादसे में चालक की मौत हो गयी है।

Sources By Social Media 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments