उत्तराखंड:दुनिया के सबसे खतरनाक सांप को पकड़ लिया छः साल के बच्चे ने,लोग बोले- मां-बाप को करो गिरफ्तार

सांप के सामने आते ही अच्छे-अच्छे पीछे हट जाते हैं। लोगों की चीख निकल जाती है। जल्द से जल्द सांप को अपनी नजरों से दूर कर देना चाहते हैं। हालांकि इसी बीच अब कई लोग सांपों के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं और सांपों को बचाने में लगे हुए हैं।
🔹जाने मामला
हालांकि सांप के द्वारा बाईट किये जाने से कई हैंडलर्स की भी मौत हो चुकी है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक किंग कोबरा को एक बच्चा हैंडल करते हुए दिखाई दे रहा है।
🔹उत्तराखंड में किंग कोबरा के साथ दिखा बच्चा
वायरल वीडियो उत्तराखंड का बताया जा रहा है, जहां एक छ: साल का बच्चा दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक किंग कोबरा को पकड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। यह चौंकाने वाला वीडियो ट्विटर पर एनएस सुभाष चंद्रा नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है और इस तरह की हरकतों को बढ़ावा ना देने की बात कही है।
🔹सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘किंग कोबरा की लंबाई, बच्चे से करीब तीन गुणा है।’ @SgbTns नाम के यूजर ने लिखा, ‘कुछ लोग सांप के मुंह के सामने खड़े हैं, यह लड़का डर के मारे बस पूंछ पकड़ा हुआ है।’ हरिदास नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस बच्चे का माता-पिता को गिरफ्तार करना चाहिए, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।’ @NeethaSrikanth ने लिखा, ‘यह सबसे तेज सांपों में से एक है और एक सेकंड में पलटकर काट सकता था। सांप से बच्चे को बचाने वाला कौन है?’
बता दें कि किंग कोबरा सबसे जहरीले सांपों में से एक हैं। लंबाई के मामले भी किंग कोबरा अन्य सांपों की तुलना में लंबे होते हैं। एक वयस्क किंग कोबरा 10 से 12 फीट लंबा होता है और इसका वजन 20 पाउंड (9 किलोग्राम) तक हो सकता है।