अपडेट दुःखद हादसा बारात की बस के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से अभी तक 48 लोगों की मौत हो गई
बीरोखाल ब्लॉक के सिमड़ी के पास लालढांग से कांडा तल्ला जा रहीं GMOU की बारात की बस के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक बार फिर से धुमाकोट बस हादसे की यादे ताजा हो गई हैं.
पौड़ी जिले के धुमाकोट तहसील क्षेत्र में 1जून 2018 को भी भौन पीपली मोटर मार्ग पर 61 सवारियों से खचाखच भरी 30 सीटर बस के गहरी खाई में गिर गई थी उसमें भी 48 लोगों की मौत हो गई थी.
इस हादसे में 13 लोग घायल हुए, थे. मंगलवार को पौड़ी जिले के दूसरे अभी तक के बड़े बस हादसे में 20 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रहीं हैं.अधेरा और खाई के बस के गिरे होने के कारण राहत बचाव कार्य प्रभावित हो रहा हैं. DM पौड़ी खुद रात को मौक़े पर पहुंच गए थे और वह इस पूरे राहत और बचाव अभियान का जायजा लें रहें हैं.