देहरादून में दो ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार, राजस्थान के छात्रों का दे रहे थे एग्जाम

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून :देहरादून में एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ के अलग-अलग पदों पर भर्ती परीक्षा के दौरान दो ‘मुन्ना भाई’ पकड़े गए। जिनका संबंध बिहार से बताया गया है।सूचना मिलते ही पुलिस ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। युवकों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई चल रही है।वहीं दोनों युवक जिन अभ्यर्थियों की जगह पर परीक्षा देने आए थे, उनकी भी तलाश की जा रही है। 

🔹बिहार के रहने वाले हैं दोनों ‘मुन्ना भाई’ 

इस संबंध में प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट ने बताया कि एकेडमी के सेंट्रल हेड विकास रस्तोगी की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपना नाम विवेक कुमार और सीखू कुमार बताया है, दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं. जो राजस्थान के अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए थे. दोनों आरोपियों ने इसके एवज में अभ्यर्थियों से मोटी रकम तय की थी. दोनों की तलाशी लेने पर मूल अभ्यर्थियों से एडवांस में ली गई नगदी और अपनी फोटो लगाकर मूल अभ्यर्थियों के नाम से बनाए गए फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए हैं।

🔹पहचान पत्र में लगी फोटो से पकड़े गए युवक 

दरअसल देहरादून केप्रेम नगर स्थित एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के सेंट्रल हेड विकास रस्तोगी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके परीक्षा केंद्र पर बृहस्पतिवार को एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ के अलग-अलग पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें द्वितीय और तृतीय पाली की परीक्षा के समय उनके स्टाफ की ओर से परीक्षा केंद्र में एंट्री के दौरान दो युवकों को पकड़ा गया. दोनों युवकों के पास मौजूद परीक्षा प्रवेश पत्र और पहचान पत्र में लगी फोटो अलग-अलग थी. स्टाफ द्वारा जब दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों युवक अन्य अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *