अल्मोड़ा भनोली तहसील के सन गांव में आग लगने से दो मकान जलकर खाक

ख़बर शेयर करें -

 

काफलीखान । भनोली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुनाड़ के ग्राम सन में शनिवार की रात्रि लक्ष्मी दत्त पुत्र हंसा दत्त व हरीश चंद्र पुत्र गंगादत्त के मकानों में आग लगने से पूरा मकान जलकर खाक हो गया। तथा लक्ष्मी दत्त के मकान के गोठ में बंधी महेश चंद्र पुत्र नित्यानंद की चार बकरियां व एक गाय जल गई। जबकि दुसरे मकान में महेश चन्द्र पुत्र माधवानंद के जानवर बधे थे ।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  पटवारी पेपर लीक मामले में फरार चल रहे पचास हजार का इनामी डेविड गिरफ्तार,अब केवल एक आरोपी की तलाश

 

 

 

जिन्हें ग्रामीणों ने बचा लिया । जबकि आग लगने की जानकारी रविवार की सुबह लोगों को लगी। तब गांव के लोगों ने आग बुझाने के लिए प्रयास किया । तब तक लक्ष्मी दत्त पुत्र हन्सा दत्त का मकान जलकर खाक हो चुका था इसमें बधे जानवर भी अग्निकांड की भेंट चढ़ गए। जबकि हरी दत्त के मकान में बंधी महेश चन्द्र पुत्र माधवानंद के जानवरों को बाहर निकाला गया । जिससे उनकी जान बचाई जा सकी । इस अग्निकांड में मकान के अंदर रखा खाद्य सामग्री व लाखों रुपए का सामान स्वाह हो गया ।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा परीक्षा केन्द्रों में रहेगी धारा 144 200 मी0 की परिधि के अन्दर ये चीजें हैं वर्जित -उपजिलाधिकारी

 

 

 

 

लेकिन मकान में कोई भी व्यक्ति नहीं था। इसलिए जनहानि से बचा जा सका। इस अग्निकांड को बुझाने में गांव के लोगों का सराहनीय कार्य रहा । अन्यथा आग फैलने से अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लेता। इसकी सूचना तत्काल क्षेत्रीय पटवारी कोटमहरबिन्द गोपाल सिंह व तहसील शासन को दे दी गई।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments