ईको टास्क फोर्स को सीएम धामी और कृषि सैनिक कल्याण मंत्री ने दी ये दो बड़ी सौगात

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इको टास्क फोर्स को सौगात देते हुए बोलेरो गाड़ियां और मोटरसाइकिल प्रदान की है, जिसे मुख्यमंत्री ने गढ़वाल रायफल्स के इको टास्क के कार्यालय पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

उत्तराखंड बागवानी विभाग ने दो बोलेरो पिकअप और 10 मोटरसाइकिलें 127 वी इको टास्क फाॅर्स को सौंपी जो पिछले 40 वर्षों से परिस्थितिक संरक्षण के क्षेत्र में काम कर प्रादेशिक सेना की अग्रणी  परिस्थितिक टास्क फ़ोर्स है । वहीँ इन 10 मोटरसाइकिलों और 2 बोलेरो पिकअप का सीएम धामी द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने इको टास्क फ़ोर्स  के प्रयासों की सराहना की और पर्यावरण की रक्षा के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया साथ ही बागवानी विभाग को भी धन्यवाद दिया और उनके योगदान के लिए हीरोमोटोकॉर्प के प्रति आभार व्यक्त किया । आपको बता दें कि 127 की इको टास्क फोर्स दूरदराज के इलाकों में काम करती है और अवैध खनन अवैध शिकार और वनों की कटाई को रोकने में सहायक रही है । 

यह भी पढ़ें 👉  इकोज ऑफ कसार कार्यक्रम में आयोजित प्रदर्शनी में रिंगाल, बांस, गुलाब, बकैट, पिरुल, तांबा, सुगंधित पौधे से बने उत्पादो से महिलाएं दे रही ग्लोबल मार्केट

 

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments