Toll Tax : 1 अप्रैल 2023 से टोल टैक्स की कीमतों में इज़ाफ़ा, नएचएआई ने लगायी मुहर

नएचएआई ने 1 अप्रैल 2023 से टोल बढ़ाने के प्रस्तावों पर सोमवार को मुहर लगा दी है। कार से एक तरफ का सफर करने पर अब आप आपको 10 से 50 रुपये तक टोल ज़्यादा देना पड़ेगा। प्रयागराज कार से जाने में बडौरी मे 50 और कटोघन टोल पर 30 रुपये देने होंगे जबकि अन्य टोल पर 10 से 35 रुपये बढ़ाए गए हैं।
लखनऊ जाने के लिए 90 की जगह 95 और लौटने पर 40 की जगह 45 रुपए देने होंगे। सबसे महंगे बारा जोड़ टोल पर 165 की जगह 1 अप्रैल से 175 रुपये लगेंगे। इसी तरह अनंतराम, उकासा, अलियापुर और खन्ना टोल पर भी 35 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
बडौरी में कार से 70 से 120 तो कटोघन में कार से 55 की जगह 85 रुपये ज्यादा देने होंगे। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिल्ला ने माना कि एक अप्रैल से टोल में वृद्धि की जा रही है। भारी वाहनों में अलग-अलग रेट तय किए गए हैं।