आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में होगी भिड़ंत, देखें शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 57वां मैच आज (12 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस मैच को जीतकर गुजरात की टीम आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनना चाहेगी। वहीं मुंबई की टीम इस मुकाबले में गुजरात को हराकर अंतिम चार में पहुंचने की अपनी दावेदारी और मजबूत करेगी।वैसे आईपीएल 2023 में मु्ंबई का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से रोहित की टीम ने जिस तरह से पलटवार किया, वो काबिले तारीफ है। आइए आपको बताते हैं कि मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले मैच में किस टीम के जीतने के चांस ज्यादा हैं।
यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा, जो शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा। इन मैचों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें