आरक्षित वन क्षेत्र में सबसे ज्यादा सुलग रहे जंगल, धू-धूकर जला घिंघारीखाल का आरक्षित वन क्षेत्र

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत (अल्मोड़ा)। जंगल एक बार फिर से धधकने लगे हैं। यहां घिंघारीखाल के आरक्षित वन क्षेत्र में अचानक आग धधक उठी। देखते ही देखते तीन हेक्टेयर जंगल जल गया। हालांकि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

इससे आस पास के कंपार्टमेंट में आग फैलने से बच गई। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने ग्रामीणों से अपने खेतों में जली खरपतवार छोड़कर नहीं जाने की अपील की है। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार को आसपास के खेतों में खरपतवार जली छोड़ दी गई जिससे चिंगारी जंगल तक पहुंच गई और जंगल धधकने लगे। आग के कारण तीन हेक्टेयर क्षेत्र में वन संपदा जलकर नष्ट हो गई है। हालांकि अल्मोड़ा हाईवे तक लपटें पहुंचने से बच गईं। 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments