खड़िया की खान में मलबे की चपेट में आए तीन मजदूर, दो घायल, एक बेहोश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर: दुग-नारी तहसील के उडियार गांव में खड़िया खनन करते समय मजदूर स्लाइड के मलबे की जद में आ गए। जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं। जबकि एक मजदूर गश खाकर स्वयं गिर गया। तीनों को पट्टाधारक के लोग निजी वाहनों के जरिए उपचार के लिए ले हायर सेंटर गए हैं। सूचना के बाद उपजिलाधिकारी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने सत्यापन नहीं होने पर दस हजार का चालान किया है।

खान में काम के दौरान हुआ हादसा

उत्तराखंड के बागेश्वर के दुग नाकुरी से एक खबर सामने आ रही है। जहां दुग नाकुरी तहसील के रीमा पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम उडियार में खडिया खान में काम के दौरान एक हादसा हो गया। बता दें, खडिया खान में काम करने के दौरान तीन मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गये है। जिसके बाद तीनो मजदूरो को उपचार के लिए हल्द्वानी रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Pithoragarh News: जौरासी सड़क हादसे में चालक की मौत

दोनो मजदूर घायल,एक हुआ बेहोश

शनिवार को सोप स्टोन काफली, उडियार में बड़ी घटना होने से टल गई। राजस्व विभाग के अनुसार खड़िया खुदान करते समय सोप स्टोन स्लाइड और मलबा के चपेट में दो मजदूर आ गए। जिसमें जारती निवासी 57 वर्षीय नंदन सिंह, उप्र. लखीमपुरी निवासी 45 वर्षीय दुखी राम और उनका पुत्र 26 वर्षीय शिवनाथ शामिल हैं। जिससे खान में अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद उपजिलाधिकारी हरगिरी घटना स्थल गए। उन्होंने बताया कि उनके पहुंचने तक घायल वहां से जा चुके थे। तीन घायलों में एक मजदूर के पांव और एक के हाथ में चोट आई है। जबकि एक अन्य गश खाकर गिर गया और बेहोश हो गया। इधर रीमा चौकी पुलिस को घटना की जानकारी पट्टाधारक ने नहीं दी। पुलिस ने मजदूरों का सत्यापन नहीं होने पर ठेकेदार राजेंद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह का दस हजार का कोर्ट चालान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा पुलिस की शराब तस्करों में लगातार धड़पकड़ दो पेटी शराब के एक तस्कर गिफ्तार

तीनो मजदूर लखीमपुर खीरी के है निवासी

 ग्राम उडियार के शिखर सोप स्टोन माईन में काम कर रहे तीन मजदूर जारती निवासी नन्दन, लखीमपुर खीरी निवासी दुखी राम और शिवनाथ है। बताते चलें कि खनन व्यवसायी द्वारा अपने खर्चे पर तीनो मजदूरो का ईलाज हल्द्वानी में कराया जा रहा है। मामले में घटना के कारणों कि जांच जिला प्रशासन बागेश्वर द्वारा कि जा रही है।

रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments