बागेश्वर के तीन छात्रों ने जिले का किया नाम रोशन!
बागेश्वर जिले के तीन होनहार छात्र – छात्राओं ने जवाहर नवोदय विधालय व सैनिक घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है! उन कि इस सफलता पर बच्चों के माता – पिता व गुरु जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी
!बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें मिष्ठान खिला कर उन का उत्साह वर्धन किया गया! बच्चों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता – पिता स्कूल व एटीजी टूयूशन टीचर जी.एस. चौहान को दी!परिक्षा में सफल बच्चे आगे चलकर आईपीएस व वैज्ञानिक बनना चाहते हैं!
जवाहर नवोदय विधालय प्रवेश परीक्षा 2022 में जिले में सोनाक्षी पाण्डे ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया! जबकि वैभव पाठक ने नवोदय विधालय में दूसरा स्थान पाने के साथ – साथ सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश परीक्षा में चयनित होने का गौरव प्राप्त किया!
तीसरे स्थान पर उन्नति किलकोटी ने अपना स्थान पक्का कर जवाहर विधालय में प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की!