पूर्णागिरि धाम पहुंच रहे है हजारों तीर्थयात्री आप भी कीजिये दर्शन

ख़बर शेयर करें -

 

उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध माता सती के नाभि स्थल पूर्णागिरि धाम में लगने वाले वार्षिक मेले का शुभारंभ 9 मार्च से हो चुका है मेले में उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता पूर्णागिरी के दर्शन करने पहुंचने लगे हैं

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हो रहे इस मेले को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन जहां मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था में जुटा हुआ है तो वही मेले में पहुंच रहे तीर्थयात्री भी प्रशासन की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

 

 

 

 

 

चंपावत जनपद के सीमांत टनकपुर क्षेत्र में अन्नपूर्णा पर्वत शिखर पर स्थित माता पूर्णागिरि धाम पर लगने वाले वार्षिक मेले का शुभारंभ बीती 9 मार्च को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर किया जा चुका है ज्ञात हो कि पौराणिक एवं स्थानीय मान्यताओं के अनुसार इस स्थान पर माता सती की नाभि का अंश गिरा था जिसका उल्लेख स्कंद पुराण में भी शक्तिपीठ के रूप में मिलता है मान्यता है कि यहां आने वाले तीर्थयात्री माता के दर्शन कर जो भी कामना माता के समक्ष करते हैं

 

 

 

 

 

उनके मनोरथ माता की कृपा से अवश्य पूर्ण होते हैं हर वर्ष चैत्र महीने में यहां 60 से 90 दिनों तक चलने वाले भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के साथ साथ नेपाल के सीमांत क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थयात्री माता पूर्णागिरी के दर्शन के लिए आते हैं, नवरात्रों के दिनों में अक्सर धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब सा उमड़ पड़ता है बीते बरस लगभग 60 दिनों तक चले मेले में 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता पूर्णागिरी के दर्शन किए थे

 

 

 

 

 

जिसको देखते हुए इस बार मेला कमेटी एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है तो वही मेले में आने वाले श्रद्धालु भी प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आ रहे हैं मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने पर्याप्त पार्किंग शेल्टर पीने के पानी विश्राम स्थल एवं सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है स्थानीय उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखने हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं मेला क्षेत्र को 6 जोनों में बांटा गया है जिनका ध्यान रखने के लिए 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं शारदा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी समुचित व्यवस्थाएं स्थापित की गई हैं हमारा प्रयास है कि यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाएं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *