ये आलम है सरकारी आदेशों का यहाँ जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी खोला गया प्राथमिक विद्यालय।
सरकारी आदेशों के बाद भी क्यों मनमानी की जाती है जबकि पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी है फिर भी इतनी गैरजिम्मेदाराना हरकत
ख़बर विकासनगर से है जहाँ मौसम विभाग द्वारा बुधवार 20 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया। बावजूद इसके विकासनगर खंड शिक्षा अधिकारी के क्षेत्र में पढ़ने वाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुडरिच सुबह अपने नियत समय पर खुला पाया गया।
जहां लगभग आधा दर्जन बच्चे स्कूल की पोशाक पहनकर स्कूल प्रांगण में देखे गए। आखिर किस के आदेश पर स्कूल को खोला गया और ऐसे स्कूल जोकि जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी खुले पाए गए क्या होगी इन पर कार्रवाही करेगा।