सुनील शेट्टी की वेबसीरीज हंटर का ट्रेलर हुआ रिलीज, एसीपी के रोल में दमदार एक्शन करते आये नज़र

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की अपकमिंग वेब सीरिज ‘हंटर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसके अंदर सुनील शेट्टी दमदार एक्शन करते हुए नज़र आ रहे है। सुनील शेट्टी की हंटर एक एक्शन पैक्ड थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री है।
इस ट्रेलर में सुनील शेट्टी एसीपी विक्रम के रोले में नज़र आ रहे है साथ ही सुनील शेट्टी क्रिमिनल्स की खूब धुलाई करते हुए नजर आ रहे हैं। सुनील शेट्टी ने हंटर का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है, स्वागत है एसीपी विक्रम की दुनिया में। मेरी इस दुनिया में सिर्फ तोड़ना अलाउड है, टूटना नहीं। हंटर में ईशा देओल भी नजर आने वाली है। वहीं, उनके अलावा राहुल देव भी हैं, जो कि इंस्पेक्टर हुडा का रोल प्ले कर रहे हैं।
इनके अलावा बरखा बिष्ट, मिहिर आहूजा, करणवीर शर्मा, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत, टीना सिंह, चाहत तेजवानी और पवन चोपड़ा भी इस सीरीज में नजर आएंगे। प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा के निर्देशन में बनी हंटर 22 मार्च को रिलीज होगी।