पहाड़ की बेटी मानसी नेगी ने रचा इतिहास, नेशनल लेवल पर 20 किलोमीटर रेस में जीता गोल्ड

ख़बर शेयर करें -

चमोली: राज्य की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में बढ़ रही हैं। वे अपनी काबिलियत के दम पर आए दिन सफलता के ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर रही हैं।

राज्य की इन प्रतिभावान बेटियों ने सैकड़ों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आज हम आपको राज्य की ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने एक बार फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल हासिल किया है। चमोली के मजोठी गाव की बेटी मानसी नेगी ने तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता। इस बेटी को उत्तराखंड की उड़नपरी कहें, तो कुछ भी गलत नही।खेतों में प्रैक्टिस कर खुद को मजबूत बनाने वाली, गजब की प्रतिभा की धनी इस बेटी ने साबित किया है कि इतिहास यूं ही नहीं बनता..जिस उत्तराखंड में एथलेटिक्स से दूर दूर तक अब तक किसी का कोई वास्ता नहीं था, वो उत्तराखंड अब विजेताओं की फौज खड़ी कर रहा है। आगे जानिए मानसी नेगी ने अब तक कितने मैडल जीते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लो जी कर लो बात उत्तराखंड के इस जनपद की महिला ग्रामप्रधान को विजिलेंस ने दबोचा रिश्वतखोरी में

मानसी नेगी मैडल लिस्ट

2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीता
यूनिवर्सिटी लेवल कॉम्पिटीशन में भी सिल्वर मेडल जीता
खेलो इंडिया में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता
नवंबर 2022 नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है ।

अब एक बार फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीता

यह भी पढ़ें 👉  HEALTH TIPS-कॉफी, जूस या दही से करते हैं दिन की शुरुआत तो संभल जाएं, खाली पेट ये चीजें कर सकती हैं नुकसान

मानसी नेगी की प्रतिभा को उसके कोच अनूप बिष्ट अच्छी तरह से जानते हैं। कभी खेतों में प्रैक्टिस करने वाली मानसी की प्रतिभा किसी से छुपी नहीं। जमाना क्या कहता है, इस बात की मानसी ने कभी फिक्र नहीं कीष वो आगे बढ़ती रही, जीत के कदम से अपने कदमों को मिलाती रही। आज मानसी नेशनल लेवल पर कई मेडल जीत चुकी है लेकिन ये बेटा थकी नहीं, हारी नहीं, रोई नहीं, पछताई नहीं…हार को भूलकर जीत का हार पहनने वाली मानसी को नेशनल लेवल का चैंपियन बनने पर पहाड़ के लोगो को बहुत गर्व है।

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

 

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments