दुःखद हादसा:त्यौहार की खुशियाँ बनी मातम में,यहां जल चढ़ाने गई दो युवतियों की डूब कर मौत

ख़बर शेयर करें -

यहां सावन के पहले सोमवार को जल चढ़ाने गई दो किशोरियां डूब गई। बताया जा रहा दोनों के पैर फिसलने से हादसा हुआ। तैराकों ने दोनों के शव एनएच पुल के पास से निकाले हैं।

🔹जाने पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक एक की उम्र 14 और दूसरे की 17 साल है। बताया जा रहा है दोनों पानी के बहाव में चली गई। पुल के पास उनको निकाला है। दोनों सतपुली के पास ओडलसैंण की रहने वाली हैं। लड़कियों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:SSP अल्मोड़ा द्वारा CDS (I), NDA&NA (1) 2025 की लिखित परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है सभी परीक्षा केन्द्रों में अल्मोड़ा पुलिस के जवान मुस्तैद

🔹घाट पर स्नान करते समय दो लड़किया नदी में बही 

उत्तराखंड के पौड़ी जिले से आज सुबह सुबह एक दर्दनाक घटना की सुचना मिली है ! यहां आज सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। कोटद्वार में सतपुली के पास दंगलेश्वर मंदिर घाट पर स्नान करते समय दो लड़किया नदी में बह गईं। हादसे में दोनों की मौत हो गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय तैराकों ने दोनों की खोजबीन शुरू की तो दोनों घाट से लगभग एक किलामीटर दूर मिलीं। लेकिन तब तक एक 26 वर्षीय युवती की मौत हो चुकी थी। वहीं, किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:एकल अभिभावकों और बलिदानियों की विधवाओं को दुर्गम क्षेत्र में अनिवार्य तबादले से मिलेगी छूट,शासन ने इस संबंध में आदेश किया जारी