बागेश्वर में अब यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा
यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर द्वारा व्यापार मंडल,टैक्सी यूनियन के सदस्यों के साथ की गयी गोष्टी।
पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर शिवराज सिंह राणा द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू/सुगम बनाने के लिए टैक्सी यूनियन/ व्यापार मंडल के सदस्यों एवं आम जनमानस के साथ गोष्टी की गई जिसमें उप जिला अधिकारी बागेश्वर, एआरटीओ बागेश्वर एवं
नगरपालिका के अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर मौजूद थे। स्थानीय दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने और दुकानों के आगे सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण ना फैलाने और टैक्सी यूनियन के सदस्यों/टैक्सी चालकों को टैक्सी स्टेंड पर अनावश्यक
भीड़ ना लगाकर यातायात बाधित ना करने और अपने निर्धारित नम्बर पर ही आने हेतु बताया गया, जिसमें ताकुला स्टैंड, भराड़ी स्टैंड, काण्डा स्टैंड, नदी गाँव स्टैंड के टैक्सी ड्राईवर मौजूद रहे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया