टेलेंट शो ‘आवाज सुनो पहाड़ की’ के लिए 21 मई को होगा ऑडिशन

0
ख़बर शेयर करें -

शारदा स्वर संगम का दूरदर्शन उत्तराखंड पर प्रसारित किए जा रहे टेलेंट शो ‘आवाज सुनो पहाड़ की’ के लिए 21 मई को हरिद्वार में ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा। 

•उत्तराखंड की लोक संस्कृति, और लोक कला को मिलेगा बढ़ावा 

प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता में ‘आवाज सुनो पहाड़ की’ शारदा स्वर संगम के संयोजन, निर्माता और निर्देशक नरेंद्र रौथाण ने बताया कि शारदा स्वर संगम का दूरदर्शन डीडी इंडिया चैनल पर ‘आवाज सुनो पहाड़ की’ के 26 एपिसोड का प्रसारण कर चुका है। इसके साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परम्पराओं और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए भी शारदा स्वर संगम लगातार कार्य कर रहा है। 

नरेंद्र ने बताया कि ‘आवाज सुनो पहाड़ की’ का उद्देश्य प्रतिभाओं को तलाशना, तराशना और अपनी कला के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध कराना है। जिन बच्चों को भौगोलिक परिस्थितियों के कारण मंच अथवा आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पाता है। ‘आवाज सुनो पहाड़ की’ के माध्यम से शारदा स्वर संगम उन्हें मंच प्रदान उनकी प्रतिभा को जनता के सामने लाता है। 

हरिद्वार में आरोग्य मेडिसिटी इंडिया के संस्थापक डा. महेंद्र राणा के सौजन्य से हरिद्वार में आयोजित किए जा रहे ऑडिशन में हरिद्वार के कलाकारों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि गरीब और बीपीएल परिवारों के बच्चों को ऑडिशन में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। 

बीएन राय ने भी हरिद्वार में ऑडिशन के आयोजन की प्रशंसा करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। टेलेंट शो के एंकर मलखित रौथाण ने बताया कि शो का उद्देश्य आवाज और टेलेंट को बढ़ावा देने के साथ उत्तराखंड की संस्कृति का संरक्षण संवर्द्धन है। शो के माध्यम से कई प्रतिभावान कलाकार सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *