यहाँ तूफान ने मचाई तवाही कई मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ एक व्यक्ति की मौत

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

अमेरिका में टेक्सास राज्य के समीप शनिवार तड़के आए एक शक्तिशाली तूफान ने तबाही मचा दी है। इस तूफान में एक व्यक्ति की मौत हो गई। तूफान की गति इतनी अधिक तेज थी

 

 

 

 

कि कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह तूफान कैमरून काउंटी में आया। काउंटी के आपात प्रबंधन समन्वयक टॉम हुशेन ने बताया कि कम से कम 10 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। कई निवासियों को मामूली चोटें भी आई हैं।

 

 

 

 

 

तूफान से लोगों को अलर्ट करने और उनकी जान बचाने के मकसद से कैमरून काउंटी के न्यायाधीश एडी त्रेविनो जूनियर ने इलाके में रात्रिकालीन कर्फ्यू भी लागू किया। इसके तहत उन लोगों के लगुना हाइट्स आने पर पाबंदी हैं जो वहां नहीं रहते हैं। तूफान सुबह करीब चार बजे आया। उस समय लोग अपने घरों में सो रहे थे।

 

 

 

 

टेक्सास में सबसे ज्यादा गरीबी दर कैमरून काउंटी में ही है और वहां मकानों की हालत भी खस्ता है। त्रेविनो ने बताया कि 42 वर्षीय रॉबर्टो फ्लोर्स की उनके ‘मोबाइल होम’ के ध्वस्त होने से मलबे में दबकर मौत हो गई। मौसम सेवा के अनुसार, तूफान के दौरान 138-177 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली और इसे ईएफ1 तूफान की श्रेणी में रखा गया है। तूफान करीब दो से चार मिनट ही आया, लेकिन इसने पूरे इलाके को तबाह कर दिया।
Sorese by social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *