वाहनाे की चेंकिग के दौरान चेकिंग अधिकारियों को देख चौराहे पर बस छोड़ कर भाग गया ड्राइवर.

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चलते बस चालकों और संचालकों में हड़कंप का माहौल है. प्रवर्तन दल ऐसे वाहनों का चालान करने के साथ ही सीज करने की कार्रवाई भी कर रहे हैं.

💠लखनऊ : परिवहन विभाग की तरफ से प्रदेश भर में अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की धरपकड़ हो रही है. इससे अनाधिकृत वाहन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार को परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी मैदान में उतरे और ऐसे वाहनों की गहनता से चेकिंग की. अधिकारियों की सक्रियता का नतीजा यह हुआ कि एक अनाधिकृत बस ड्राइवर ने जैसे ही प्रवर्तन अधिकारियों को अपने सामने देखा वह चौराहे पर ही बस छोड़कर भाग गया.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :नाराज शिक्षक काली पट्टी बांधकर करेंगे शिक्षण कार्य

परिवहन विभाग के चेकिंग अधिकारी बताते हैं कि अभियान के दौरान बाराबिरवा चौराहे पर आरटीओ चेकिंग दल ने एक यात्री बस को रोकने के बाद प्रपत्रों की जांच शुरू की. इस बीच बस संख्या यूपी 79 टी 0005 राज कल्पना ट्रैवेल्स का ड्राइवर चौराहे पर बस खड़ी करके भाग गया. इस दौरान पीछे से आ रहे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति देख आनन-फानन चौकी इंचार्ज के सहयोग से दूसरे ड्राइवर का इंतजाम करके बस को सड़क किनारे खड़ा किया गया. इसके बाद एआरटीओ (प्रवर्तन) अमित राजन राय ने बस का चालान कर उसे थाने में बंद करा दिया. 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मेले में मोबाईल गुम होने से मोबाईल स्वामी हो गये थे परेशान, पुलिस ने मोबाईल ढूढ़कर लौटायी चेहरे की मुस्कान

इस दौरान प्रवर्तन अधिकारियों ने कुल 1131 वाहनों का चालान करते हुए 482 वाहन बंद किए. अभियान में प्रदेश के परिवहन विभाग के सभी प्रवर्तन दल प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई कर रहे हैं.