धामी सरकार सख्त इस विभाग ने 160 अटैचमेन्ट समाप्त आगे को भी रहेगी सख्ती

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों को लेकर सख्ती दिखाई है, कई विभागों ने सिफारिश के बल पर अटैचमेंट करवाने वाले कर्मचारियों की संबद्धता खत्म करने के आदेश भी दिए हैं।

 

 

राज्य में ऐसे ही कर्मचारियों अधिकारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी संदेश देने की कोशिश की है और उद्यान और ग्रामीण विकास में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के अटैचमेंट खत्म कर दिए हैं।

 

 

उत्तराखंड में राज्य सरकार ने तबादलों में सख्ती दिखाई तो विभागीय मंत्रियों ने भी इस पर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया। खास तौर पर कृषि, उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग में तो अब तक कई कर्मचारियों के अटैचमेंट खत्म किए जा चुके हैं।

 

आंकड़ों के लिहाज से देखें तो उद्यान विभाग में अब तक 160 कर्मचारियों की संबद्धता खत्म की गई है और इसके बाद उन्हें फील्ड में भेजा गया है इसी तरह कृषि विभाग में 46 कर्मचारियों के अटैचमेंट खत्म किए गए जबकि ग्रामीण विकास विभाग में भी 15 कर्मचारियों को फील्ड में भेजकर उनकी संबद्धता खत्म की गई है। आपको बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश में तबादलों को उद्योग ना बनाए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं

 

 

 

और इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री के स्तर पर अपने विभागों में बदलाव किए गए हैं। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उन्होंने अपने विभाग में कर्मचारियों को सख्त निर्देश दे दिए हैं हालांकि कई बार भारी दबाव होता है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कर्मचारियों के अटैचमेंट खत्म कर बड़े बदलाव करने की कोशिश की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *