नोटबंदी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने ठहराया सही , मुख्यमंत्री धामी ने दिया धन्यवाद

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अचानक से नोटबंदी का ऐलान कर 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया गया था , जिसके बाद एटीएम के बाहर लंबी कतारों में खड़े लोगों में से कुछ लोगों ने 58 जन याचिकाएं दाखिल की थी , जिस पर सुप्रीम कोर्ट का एक बड़ा निर्णय आज देखने को मिला है
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार के 2016 में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार की नोटबंदी को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया. जस्टिस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने कहा कि आर्थिक फैसलों को बदला नहीं जा सकता.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री धामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी करते हैं सोच समझकर करते हैं , प्रधानमंत्री का नोटबंदी का फैसला सही था इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले पर अपनी हामी भरी है, उच्चतम न्यायालय के इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद किया है ।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें