कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, जानिए किस वजह से तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की मौत हो गई है। इस बार मादा चीता दक्षा ने दम तोड़ा है।हालांकि दक्षा की मौत बीमारी से नहीं बल्कि लड़ाई से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक उसकी लड़ाई अन्य चीतों से हो गई जिसमें धीरा की मौत हो गई।इससे पहले बीमार पड़ने से उदय नाम के चीते की जान चली गई थी।
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में विदेश से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई है।मादा चीता दक्षा ने दम तोड़ दिया. हालांकि उसकी मौत का कारण बीमारी नहीं बल्कि अन्य चीतों से लड़ाई है।
अफ्रीका से आए चीता दक्षा का कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अंदर अन्य चीतों से लड़ाई हो गई थी।रिपोर्ट के मुताबिक नर चीता फिंडा, वायु और अग्नि से मादा चीता दक्षा और धीरा की भिड़ंत हुई थी।इसी में दक्षा की मौत हो गई।दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए ये तीसरे चीते की मौत है। इसकी पुष्टि पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने की है।
ऐसे हुई दक्षा की मौत
जानकारी के अनुसार कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़ों में 11 साउथ अफ्रीकी और 4 नामीबियाई चीतों को रखा गया हैं जिन्हें जल्द ही खुले जंगल में छोड़ने को लेकर रणनीति बनाई जा रही थी।
खुले जंगल में जाने से पूर्व ही कूनो प्रबंधन इन नर और मादा चीतो की मेटिंग (प्रजनन) कराने की कोशिश में लगा हुआ था। इसी काम के लिए मंगलवार को बड़े बाड़े में साउथ अफ्रीकी दो चीतों को मादा चीता के पास छोड़ा गया था।