वन रैंक वन पेंशन के बाद भारतीय थल सेना का बड़ा फैसला ब्रिगेडियर से ऊपर के अधिकारियों की होगी वर्दी

ख़बर शेयर करें -

भारतीय थल सेना का बड़ा फैसला ब्रिगेडियर से ऊपर के अधिकारियों की होगी वर्दी

भारतीय थल सेना ने बड़ा फैसला किया है कि एक अगस्त से ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों की एक समान वर्दी होगी, भले ही उनका मूल काडर और नियुक्ति कुछ भी हो।

 

 

 

 

सैन्य सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यह फैसला हाल ही में संपन्न सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान विस्तृत चर्चा और सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिया गया। यह निर्णय एक अगस्त से प्रभावी होगा। सूत्रों के अनुसार, फैसले के तहत वरिष्ठ अधिकारियों की टोपी, कंधे पर बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते का मानकीकरण किया जाएगा। कर्नल और नीचे के रैंक के अधिकारियों की वर्दी में कोई बदलाव नहीं होगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  कनाडा से वापस भेजे जाएंगे 700 भारतीय छात्र, पंजाब ने केंद्र से मांगी मदद, जानिए डीपोर्टेशन का पूरा मामला

 

 

 

एक सूत्र ने बताया, ‘भारतीय सेना ने रेजिमेंट की सीमाओं से परे, वरिष्ठ नेतृत्व के बीच सेवा मामलों में सामान्य पहचान और दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों के लिए एक समान वर्दी अपनाने का फैसला किया है।’ इसने कहा, ‘यह भारतीय सेना की निष्पक्ष और न्यायसंगत संगठन होने की खासियत को और भी सशक्त करेगा।’भारतीय सेना में ब्रिगेडियर और ऊपर के अधिकारी वे होते हैं जो पहले से ही यूनिट और बटालियनों की कमान संभाल चुके होते हैं और उनमें से ज्यादातर मुख्यालय या प्रतिष्ठानों में तैनात होते हैं, जहां सभी अंगों और सेवाओं के अधिकारी एक साथ काम करते हैं और कार्य करते हैं।

Sorese by social media

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:साक्षी मलिक पहलवानों के प्रदर्शन से पीछे हटी, नौकरी पर वापस लौटीं

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments