अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा में बना पुल जोड़ेगा इतने मोटर मार्गो

ख़बर शेयर करें -

 

अधीक्षण अभियंता लो0नि0वि0 जे0सी0 आर्या ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा में विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अन्तर्गत विकासखण्ड स्याल्दे में राज्य योजना के अन्तर्गत 72 मी0 का पुल जिसकी लागत 515.53 लाख रू0 बनाया गया है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :-मुख्यमंत्री धामी की अधिकारीयो को दोटूक जन समस्याओं का शीघ्रता से हो समाधान।

यह सेतु देघाट गंगानगर मोटर मार्ग में गंगानगर के समीप स्थित ग्रामप गोलना में मशानगढ़ी नदी पर बना है। यह मोटर सेतु तामाढोन, देघाट, खल्डुवा व देघाट जोरासी मोटर मार्गो को देघाट नामक स्थान पर जोड़ता है।

 

 

 

 

 

इस मोटर सेतु से विकासखण्ड स्याल्दे क्षेत्र के ग्राम पपडिया, गोलना, सनडभीड़ा, धोलियागाजार, कफलटाना तल्ला, सौगड़ मल्ला व जौरासी आदि ग्रामों की लगभग 1398 जनसंख्या को यातायात की सुविधा प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि इस सेतु का कार्य अगस्त, 2021 को पूर्ण हो चुका है।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments