अल्मोड़ा नगर की समस्यों को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष और जीबी पन्त के निदेशक के बीच हुई वार्ता
गोविंद बल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान कोसी कटारमल अल्मोड़ा में निदेशक डॉक्टर सुनील नौटियाल ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत आज पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और दोनों के बीच नगर की विभिन्न समस्याओं आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई
इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने डॉक्टर नौटियाल से निवेदन करते हुए कहा कि पूर्व में उनके संस्थान के सहयोग से अल्मोड़ा के गंगनाथ मंदिर में नंदा वन विकसित किया गया है जिसमें अनेक प्रजातियों के पौधों का रोपड़ किया गया है जो अब वर्तमान में विकसित हो रहा उन्होंने कहा कि इसको और विस्तृत रूप देने और विकसित करने के लिए उनके संस्थान से आगे को भी सहयोग देने का निवेदन किया वही उन्होंने कहा कि आपके संस्थान के वैज्ञानिकों के अनुभव का लाभ नगर के कूड़े को संग्रहित करने तथा प्लांट में नई तकनीकी का प्रयोग करने हेतु आपका सहयोग मिलेगा
पर्यावरण संस्थान के निदेशक ने कहा कि भविष्य में बाहर से वरिष्ठ पर्यावरणविद एवं वैज्ञानिकों के जरिये इसकी तकनीकी के बारे में जानकारी लेकर आपको पूरा सहयोग किया जाएगा इस अवसर पर डॉ नौटियाल ने पालिका अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वे और उनका संस्थान अल्मोड़ा नगर पालिका को हर तरह का सहयोग प्रदान करेगा इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जीपीएस ने की पूर्व सभासद अशोक पांडे अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव उपस्थित थे