अल्मोड़ा में होगा राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन, दस जिलों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिये तैयारियां पूरी हो गई है। शनिवार यानि आज से पहली बार दो दिवसीय ऑफ लाइन मोड में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेशभर के दस जिलों के सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
🔹पांच से 70 साल तक आयु वर्ग के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
शुक्रवार को धारानौला रामलीला मैदान में आयोजित प्रेसवार्ता में योग निलेनियम शोध संस्थान के निदेशक डॉ. प्रेम प्रकाश भट्ट ने प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में पांच से 70 साल तक आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय योग प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
🔹प्रतिभागियों को उनके मूलभूत आधार पर दिए जायेंगे अंक
प्रतियोगिता में अव्वल खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जाएगा। इधर, प्रतियोगिता से पूर्व योग निलेनियम शोध संस्थान अल्मोड़ा और उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय जज प्रशिक्षण कोर्स आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान योगासन के विभिन्न रूल रेगुलेशन, जज निर्णय अंक देने का तरीका, प्रतिभागियों को उनके मूलभूत आधार और किस प्रकार से उत्कृष्ट जजिंग की जा सकती है, आदि पहलुओं की तकनीकि जानकारी दी गई। यहां डॉ. कपिल शास्त्री, भास्कर ओली, कमल कुमार बिष्ट, जसोद सिंह बिष्ट, सीमा जोहर, विमला साही आदि मौजूद रहे।