Sports News :विराट कोहली का जलवा पाकिस्तान के खिलाफ लगाया शानदार शतक,बन गए सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
रिजर्व डे पर भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 सुपर-4 खेला जा रहा है. जिसमें विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया. इस शतक को जड़कर कोहली वनडे करियर में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं
💠कोलंबो आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के बाद कोहली और राहुल ने आक्रामक शतक बनाए। कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 77वां और वनडे में 47वां शतक पूरा कर लिया है. कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल थे.
💠तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किये
इस पारी के दौरान कोहली वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किये. जबकि विराट ने महज 267 पारियों में 13000 हजार रन बनाए हैं.
💠हालाँकि, एक अद्भुत संयोग यह है कि ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने भी 16 मार्च 2004 को रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 330 मैचों की 321वीं पारी में 13 हजार रन पूरे किए थे। इस मैच में सचिन ने 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान को 12 रनों से हरा दिया.
💠विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाकर 13 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. कोहली और सचिन के अलावा रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा ही वनडे में 13 हजार रन पूरे कर सके