Sports News :नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास,विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

ख़बर शेयर करें -

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार (27 अगस्त) को पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को हर तरफ से प्रशंसा और शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं।

नीरज चोपड़ा की जीत को एक ‘ऐतिहासिक क्षण’ के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि यह पहली बार था कि किसी भारतीय एथलीट ने किसी खेल में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चोपड़ा की उपलब्धि को “अद्वितीय उत्कृष्टता” करार दिया, वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि “फिर से काम पर स्वर्णिम हाथ”।

💠पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि

 ‘प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई।’ प्रधान मंत्री ने भालाफेंक स्टार को “अद्वितीय उत्कृष्टता” का प्रतीक कहा। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने लिखा कि, ‘ऐतिहासिक! फिर से काम पर स्वर्णिम हाथ! हमारे लोकप्रिय युवा आइकन और भाला ऐस नीरज चोपड़ा ने भारत का पहला विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीता! जश्न का गर्व का क्षण! हार्दिक बधाई चैंपियन।’

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड: मैदानों में कोहरे का 'येलो अलर्ट', पर्वतों से ज्यादा ठंड, देहरादून का AQI 200 पार

💠केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस उपलब्धि को “भारतीय खेल इतिहास में हमेशा” याद रखा जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ‘नीरज चोपड़ा ने इसे फिर से किया। स्वर्ण पदक के लिए 88.17 मीटर। भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।’

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:"मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में अल्मोड़ा कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला"

💠भारतीय सेना ने भी चोपड़ा, जो एक सूबेदार हैं, को “हमें फिर से गौरवान्वित करने” के लिए बधाई दी। इसमें कहा गया, “भारतीय सेना बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुष भाला फेंक में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई देती है।” चोपड़ा भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर सूबेदार (जेसीओ) हैं।