Sports News:भारतीय हाॅकी टीम ने चौथी बार जीता एशियन ट्रॉफी,बेहतरीन वापसी करते हुए बने एशिया के चैंपियन

एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार जीत पर हमारी पुरुष हॉकी टीम को भारत समाचार परिवार, बधाई देता है। खिलाड़ियों के अथक परिश्रम और योगदान, समर्पण से आज देश गौरव से परिपूर्ण है। इस अवसर पर भारत समाचार प्रबंधन ने भारतीय टीम को एक लाख रुपए भेंट करने की घोषणा की है। चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
🔹आज देश गौरव से परिपूर्ण
एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार जीत पर हमारी पुरुष हॉकी टीम को भारत समाचार परिवार, बधाई देता है। खिलाड़ियों के अथक परिश्रम और योगदान, समर्पण से आज देश गौरव से परिपूर्ण है। इस अवसर पर भारत समाचार प्रबंधन ने भारतीय टीम को एक लाख रुपए भेंट करने की घोषणा की है। चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
आपको बता दें कि भारत ने शनिवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में मलेशिया के खिलाफ 4-3 से जीत दर्ज करके रिकॉर्ड चौथी ट्रॉफी हासिल की। शुरुआत में जुगराज सिंह ने पहले क्वार्टर में गोल करके भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन कमाल अबू अरजई ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। फिर दूसरे क्वार्टर में रजी रहीम ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मलेशिया का स्कोर 2-1 कर दिया।
फिर अमीनुद्दीन मुहम्मद ने दूसरे क्वार्टर के अंत में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए मेहमान टीम का स्कोर 3-1 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर स्कोर 2-3 कर दिया और फिर गुरजंत ने बराबरी का गोल दागा। 3-3 के स्कोर के साथ, आकाशदीप ने देर से विजेता बनकर भारत को रिकॉर्ड-चौथा एसीटी खिताब जीतने में मदद की।
मेन इन ब्लू’ ने एक बार फिर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का ताज पहना और देश का गौरव बन गया, और हॉकी देश में जो भावना जगाने में कामयाब रही, उसे एक बार फिर महसूस किया गया। इस खुशी के मौके पर भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा ने खिलाडियों को बधाई दी।